Get App

केशव मौर्य को भड़का रहे अखिलेश यादव! बोले- कोई बड़ी कुर्सी पर बैठना चाहता है, तो हमारे पास भी देने को बहुत कुछ

UP की सत्ता में कब कोई बदलाव होगा या नहीं होगा.. ये तो बाद की बात है लेकिन फिलहाल विपक्षी नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस पूरे मामले को ज्यादा से ज्यादा भूनाने में जुटे हैं और साथ ही साथ मजे भी ले रहे हैं। अब उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए ये दावा कर दिया है कि बीजेपी का ये झगड़ा सिर्फ राज्य तक की सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली तक उठापटक चल रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 25, 2024 पर 2:43 PM
केशव मौर्य को भड़का रहे अखिलेश यादव! बोले- कोई बड़ी कुर्सी पर बैठना चाहता है, तो हमारे पास भी देने को बहुत कुछ
केशव मौर्य को भड़का रहे अखिलेश यादव! बोले- कोई बड़ी कुर्सी पर बैठना चाहता है, तो हमारे पास भी देने को बहुत कुछ

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से उत्तर प्रदेश बीजेपी की अंदरूनी कलह सबके सामने खुल कर आ गई है। बड़ी बात ये है कि इस पूरे इश्यू के सेंट्रर में जो एक नाम है, वो है उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का, जो इन दिनों कई मौकों पर ये कह चुके हैं कि 'संगठन सरकार से बड़ा है।' जाहिर उनके इस तेवर पर विपक्ष भी कोई मौका क्यों ही छोड़ेगा। इसलिए अखिलेश यादव ने भी उन्हें दाने डालने की कोशिश शुरू कर दी और 'मानसून ऑफर' भी दे डाला। इस सब से कयास लगाए जाने लगे कि शायद UP के पावर सेंटर में कोई बड़ा फेरबदल देखनो को मिल सकता है।

UP की सत्ता में कब कोई बदलाव होगा या नहीं होगा.. ये तो बाद की बात है लेकिन फिलहाल विपक्षी नेता और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव इस पूरे मामले को ज्यादा से ज्यादा भूनाने में जुटे हैं और साथ ही साथ मजे भी ले रहे हैं। अब उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए ये दावा कर दिया है कि बीजेपी का ये झगड़ा सिर्फ राज्य तक की सीमित नहीं है, बल्कि दिल्ली तक उठापटक चल रही है।

दिल्ली तक चल रहा है झगड़ा: अखिलेश यादव

एक मीडिया हाउस ने अपनी रिपोर्ट में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हवाले से कहा कि मैं राज्य सरकार में से किसी को तोड़ना नहीं चाहता। सुनने में आ रहा है कि अंदर झगड़ा चल रहा है, लेकिन झगड़ा अंदर ही नहीं, बल्कि दिल्ली तक चल रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें