Get App

UP Loksabha Election: बीजेपी के लिए इस बार आसान नहीं बदायूं, सपा के पक्ष में हवा! त्रिकोणीय लड़ाई बनाने चाहती है बसपा

UP Lok Sabha Elections 2024: इस सीट पर लड़ाई बहुत ही रोचक है। बीजेपी की कोशिश है कि किसी तरह वो इस सीट को अपने हाथ से न जाने दे, लेकिन भाजपा के लिए यह करिश्मा कर पाना आसान नहीं है। इसका मुख्य कारण यही है की इस क्षेत्र का सामाजिक समीकरण भाजपा के बहुत पक्ष में नहीं है और इसी जगह बीजेपी मात खा जाती है

Brijesh Shuklaअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 9:12 PM
UP Loksabha Election: बीजेपी के लिए इस बार आसान नहीं बदायूं, सपा के पक्ष में हवा! त्रिकोणीय लड़ाई बनाने चाहती है बसपा
UP Loksabha Election: बीजेपी के लिए इस बार आसान नहीं बदायूं, सपा के पक्ष में हवा! त्रिकोणीय लड़ाई बनाने चाहती है बसपा

प्रसिद्ध गीतकार शकील बदायूंनी का शहर बदायूं। उनका यह गीत गुनगुनाते हुए शहर में प्रवेश करता हूं.....

"अफ़साना लिख रही हूँ दिल-ए-बेकरार का

आँखों में रंग भर के तेरे इंतजार का

जब तू नहीं तो कुछ भी नहीं है बहार में

जी चाहता है मुँह भी ना देखूँ बहार का

हासिल हैं यूँ तो मुझको ज़माने की दौलतें

लेकिन नसीब लाई हूँ एक सोग़वार का

सब समाचार

+ और भी पढ़ें