Wayanad Bypoll 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। बीजेपी ने वायनाड के अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर अपनी चुनावी पारी का आगाज करेंगी।
