Get App

Wayanad bypoll: बीजेपी ने वायनाड उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा, प्रियंका गांधी से होगी टक्कर

Wayanad Bypoll 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार (19 अक्टूबर) को केरल के वायनाड में लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा, जहां वह कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी। प्रियंका गांधी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर अपनी चुनावी पारी का आगाज करेंगी, जहां 13 नवंबर को मतदान होगा

Akhileshअपडेटेड Oct 19, 2024 पर 8:38 PM
Wayanad bypoll: बीजेपी ने वायनाड उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को मैदान में उतारा, प्रियंका गांधी से होगी टक्कर
Wayanad Bypoll 2024: केरल की वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा

Wayanad Bypoll 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने केरल के वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नव्या हरिदास को चुनावी मैदान में उतारा है। यहां उनका मुकाबला कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी वाड्रा से होगा। बीजेपी ने वायनाड के अलावा असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी केरल के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए होने वाले उपचुनाव से पार्टी उम्मीदवार के तौर पर अपनी चुनावी पारी का आगाज करेंगी।

हरिदास के अलावा, बीजेपी ने असम, बिहार, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनावों के लिए भी उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। सत्तारूढ़ पार्टी ने रमाकांत भार्गव को बुधनी से चुनावी मैदान में उतारा है। यह सीट शिवराज सिंह चौहान द्वारा खाली की गई थी। सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम चौहान बुधनी सीट से अपने बेटे कार्तिकेय चौहान के लिए प्रयास कर रहे थे।

वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी को वायनाड लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है। कोझीकोड जिले के नादापुरम निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व विधायक मोकेरी कृषि क्षेत्र से जुड़े मुद्दों के समाधान से संबंधित अपने काम के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2014 में वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी।

कांग्रेस ने राहुल गांधी द्वारा खाली की गई वायनाड सीट से प्रियंका गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने हाल ही में वायनाड और केरल की दो विधानसभा सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की जिनमें प्रियंका गांधी का नाम शामिल है। हालांकि पार्टी ने जून में ही इसका ऐलान कर दिया था कि वह राहुल गांधी के इस्तीफे से खाली हुई वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें