Mukhtar Ansari Death: जेल में बंद गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बांदा जेल (Banda Jail) में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई। उत्तर प्रदेश के एक सजायाफ्ता गैंगस्टर और राजनेता, 61 साल के मुख्तार अंसारी मऊ विधानसभा सीट से पांच बार विधायक चुने गए थे, जिसमें दो बार बहुजन समाज पार्टी (BSP) के टिकट पर चुनाव जीता था। वह पूर्व उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के रिश्तेदार थे।