Infighting in UP BJP: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। दिल्ली से लेकर लखनऊ तक बीजेपी नेताओं के बीच बैठकों का दौर जारी है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच अनबन को लेकर अफवाहें चल रही हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बड़ा दावा कर दिया है। 'यूपी तक' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अखिलेश यादव ने कहा है कि मैं योगी सरकार में से किसी विधायक को तोड़ना नहीं चाहता। उन्होंने कहा कि सुनने में आ रहा है कि अंदर झगड़ा चल रहा है, लेकिन झगड़ा अंदर ही नहीं है दिल्ली तक चल रहा है।