Delimitation Standoff: तमिलनाडु के वरिष्ठ मंत्री दुरई मुरुगन ने गुरुवार (13 मार्च) को विवादित बयान देते हुए आरोप लगाया कि उत्तर भारत की संस्कृति में कई पति-पत्नी रखने की बात शामिल है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तमिल का अपमान करने वालों की जीभ काट दी जाएगी। इस बयान से प्रस्तावित परिसीमन और भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु एवं केंद्र के बीच बढ़ती खाई और बढ़ने की आशंका है। इस वक्त केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच NEP यानी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए 'हिंदी थोपने' और संसदीय क्षेत्रों के प्रस्तावित परिसीमन को लेकर तीखी नोकझोंक चल रही है।