Poonam Pandey News: एक दिन पहले मॉडल, एक्टर और रियल्टी टीवी स्टार पूनम पांडेय के मौत की खबर ने सबको चौंका दिया था और इस पर इसलिए लोगों ने यकीन किया था क्योंकि इसकी जानकारी उनकी टीम ने दी थी। हालांकि अब पूनम पांडेय ने खुद सामने आकर कहा कि वह सही-सलामत हैं। इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपना वीडियो अपलोड किया है। इसमें उन्होंने अपने फैन्स और फॉलोअर्स माफी भी मांगी है। शुक्रवार को पूनम पांडेय के मैनेजर ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि था पूनम पांडेय की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई।