Steel Dumping Duty : सरकार ने चीन से होने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के संकेत दिए हैं। भारी उद्योग मंत्री ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है और घरेलू स्टील इंडस्ट्री को राहत देने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत करेंगे। चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की संभावनाओं के बीच चीन से स्टील इंपोर्ट पर भारी उद्योग मंत्री का अहम बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन से डंपिंग रोकने पर हर संभव कदम उठाएंगे।
