Get App

चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की तैयारी, स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने दिए संकेत

Steel Dumping Duty : स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा। घरेलू स्टील इंडस्ट्री के हित में कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत की जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2024 पर 1:55 PM
चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की तैयारी, स्टील मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने दिए संकेत
सरकार ने चीन से होने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के संकेत दिए हैं। भारी उद्योग मंत्री ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है

Steel Dumping Duty : सरकार ने चीन से होने वाले स्टील पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने के संकेत दिए हैं। भारी उद्योग मंत्री ने आज बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चीन से भारत में स्टील की डंपिंग चिंताजनक है और घरेलू स्टील इंडस्ट्री को राहत देने के लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत करेंगे। चीन से स्टील इंपोर्ट पर सख्ती की संभावनाओं के बीच चीन से स्टील इंपोर्ट पर भारी उद्योग मंत्री का अहम बयान आया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चीन से डंपिंग रोकने पर हर संभव कदम उठाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन से स्टील इंपोर्ट पर ज्यादा टैरिफ लगाया जाएगा। घरेलू स्टील इंडस्ट्री के हित में कदम उठाए जाएंगे। इसके लिए PMO और वित्त मंत्रालय से बातचीत की जाएगी। चीन से स्टील इंपोर्ट पर ड्यूटी 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 10-12 फीसदी करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। चीन से भारत में होने वाली स्टील की डंपिंग चिंताजनक है।

इस खबर के बीच आज तमाम बड़ी स्टी कंपनियों के शयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील के शेयरों में दलाल स्ट्रीट पर कारोबार के सामान्य सत्र में गिरावट दर्ज की गई। चीन में स्टीट प्रमुख कच्चे माल के भंडार बढ़त देखने को मिल रही है। क्योंकि वहां, आर्थिक गतिविधि कमजोर बनी हुई है, जिससे स्टील जैसी वस्तुओं के उत्पादन का बड़ा हिस्सा बिना बिके रह गया है। चीन में स्टील इंडस्ट्री रियल एस्टेट सेक्टर में आए संकट से बुरी तरह प्रभावित हुआ है क्योंकि इससे इसकी मांग में कमी आई है, जिसके परिणामस्वरूप चीनी बंदरगाहों पर लौह अयस्क का भंडार साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें