Get App

Ram Mandir: ‘मर्यादा, धर्म और संस्कृति का शहर' अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले लगे बड़े-बड़े पोस्टर

Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। स्टेशन की नई इमारत के सामने और स्टेशन रोड के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है। स्टेशन के नए भवन के बरामदे के पास लगे पोस्टर में निर्माणाधीन राम मंदिर की छवि और इस पर अयोध्या में गणमान्य व्यक्तियों और दूसरे लोगों के स्वागत का संदेश लिखा हुआ है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2023 पर 9:24 PM
Ram Mandir: ‘मर्यादा, धर्म और संस्कृति का शहर' अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले लगे बड़े-बड़े पोस्टर
Ram Mandir: ‘मर्यादा, धर्म और संस्कृति का शहर' अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन से पहले लगे बड़े-बेड़ पोस्टर

उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में आगामी राम मंदिर (Ram Mandir) और नए हवाई अड्डे (Airport) की छवियों वाले विशाल पोस्टर लगाए गए हैं, जिन पर अयोध्या को ‘मर्यादा, धर्म और संस्कृति’ का शहर बताने वाले मैसेज लिखे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 30 दिसंबर को नए हवाई अड्डे और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन (Railway Station) का उद्घाटन करने वाले हैं। उनका हवाई अड्डे से स्टेशन तक एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है।

अयोध्या में राम मंदिर का प्राण-प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, जिसमें प्रधानमंत्री शिरकत करेंगे। स्टेशन की नई इमारत के सामने और स्टेशन रोड के किनारे बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए है।

स्टेशन के नए भवन के बरामदे के पास लगे पोस्टर में निर्माणाधीन राम मंदिर की छवि और इस पर अयोध्या में गणमान्य व्यक्तियों और दूसरे लोगों के स्वागत का संदेश लिखा हुआ है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हवाले से लिखे गए संदेश में कहा गया है, "मर्यादा, धर्म और संस्कृति की नगरी अवधपुरी में आने वाले सभी संतों, गणमान्य व्यक्तियों, श्रद्धालुओं, पर्यटकों और नागरिकों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें