Ram Mandir Pran Pratishtha: सोमवार, 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का उद्घाटन (Ram Temple Inauguration) हो गया। इस मौके पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान देश भर के 50 पारंपरिक संगीत वाद्ययंत्र (Musical Instruments) भक्तिपूर्ण ‘मंगल ध्वनि’ का हिस्सा बने। इन म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स से मंगल ध्वनि अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में अभिषेक समारोह से पहले दो घंटे तक गूंजती रही। अयोध्या के प्रसिद्ध कवि यतींद्र मिश्र द्वारा संचालित इस भव्य संगीत प्रस्तुति को संगीत नाटक अकादमी, नई दिल्ली का सपोर्ट प्राप्त है।
