Get App

Republic Day of India : 26 जनवरी को क्यों मनाया जाता है भारत का गणतंत्र दिवस,

Republic Day की परेड से पहले प्रधानमंत्री अमर जवान ज्योति पर माल्यार्पण करते रहे हैं और शहीदों की याद में मौन धारण करते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 25, 2022 पर 8:35 PM
Republic Day of India : 26 जनवरी को क्यों मनाया जाता है भारत का गणतंत्र दिवस,
गणतंत्र दिवस भारत के संविधान के लागू होने के दिन की याद दिलाता है

Republic Day : गणतंत्र दिवस भारत के राष्ट्रीय अवकाशों (national holidays) में से एक है और यह भारत के संविधान (constitution of India) के लागू होने के दिन की याद दिलाता है। भारत ने 15 अगस्त, 1947 (जिसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है) को ब्रिटेन से आजादी हासिल की थी, लेकिन शुरुआत के तीन साल तक देश में व्यापक स्तर पर औपनिवेशिक भारत सरकार के अधिनियम, 1935 (colonial Government of India Act of 1935) के तहत शासन हुआ था।

अम्बेडकर बने थे संविधान की मसौदा समिति के चेयरमैन

स्वतंत्रता मिलने के कुछ ही समय बाद, प्रांतीय विधानसभा द्वारा चुनी गई एक संविधान सभा ने संविधान का एक मसौदा तैयार किया, जिसके आधार पर एक नए स्वतंत्र राष्ट्र पर शासन होना था। डॉ. बी आर अम्बेडकर (Dr BR Ambedkar) को संविधान की मसौदा समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया। बाद में वह भारतीय संविधान के जनक (father of the Indian Constitution) के रूप में जाने गए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें