Republic Day : गणतंत्र दिवस भारत के राष्ट्रीय अवकाशों (national holidays) में से एक है और यह भारत के संविधान (constitution of India) के लागू होने के दिन की याद दिलाता है। भारत ने 15 अगस्त, 1947 (जिसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है) को ब्रिटेन से आजादी हासिल की थी, लेकिन शुरुआत के तीन साल तक देश में व्यापक स्तर पर औपनिवेशिक भारत सरकार के अधिनियम, 1935 (colonial Government of India Act of 1935) के तहत शासन हुआ था।