Australia vs South Africa, Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले जाने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला अब कैंसिल हो गया है। बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। ग्रुप बी के इस मैच में दोनों दिग्गज टीमों की भिड़ंत पर फैंस की काफी निगाहें थी, जो अब नहीं खेला जा रहा है। वहीं मैच के रद्द होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान स्टेडियम को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, क्या बारिश के दौरान पाकिस्तान के पास पूरे मैदान को ढ़कने के लिए कवर्स भी नहीं हैं?