Get App

मैदान ढकने के लिए कवर्स भी नहीं...AUS vs SA मैच कैंसिल होने के बाद मोहम्मद कैफ ने पूछे ये सवाल

Australia vs South Africa : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मैच बारिश के कारण धुल गया। रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश के कारण टॉस तक नहीं हो सका। लगातार बारिश के कारण मैच रद्द घोषित कर दिया गया। वहीं मैच के कैंसिल होने के बाद अब कई सावल उठ खड़े हुए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2025 पर 6:46 PM
मैदान ढकने के लिए कवर्स भी नहीं...AUS vs SA मैच कैंसिल होने के बाद मोहम्मद कैफ ने पूछे ये सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले जाने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला अब कैंसिल हो गया है।

Australia vs South Africa, Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को खेले जाने वाला हाई वोल्टेज मुकाबला अब कैंसिल हो गया है। बारिश की वजह से इस मुकाबले को रद्द करना पड़ा। ग्रुप बी के इस मैच में दोनों दिग्गज टीमों की भिड़ंत पर फैंस की काफी निगाहें थी, जो अब नहीं खेला जा रहा है। वहीं मैच के रद्द होने के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पाकिस्तान स्टेडियम को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि, क्या बारिश के दौरान पाकिस्तान के पास पूरे मैदान को ढ़कने के लिए कवर्स भी नहीं हैं?

AUS vs SA मैच कैंसिल होने के बाद उठे सवाल

रावलपिंडी के मैदान का फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोहम्मद कैफ ने लिखा कि, 'यह शर्म की बात है कि रावलपिंडी का मैदान पूरी तरह से ढका हुआ नहीं है। इतना महत्वपूर्ण मैच - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - बेकार जा सकता है क्योंकि किसी ने इस मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया।' इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर ने सवाल उठाया कि, क्या मेजबान देश ने ICC के फंड को बुद्धिमानी से उपयोग किया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें