India Vs Bangladesh 2nd Test: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की पारी को ध्वस्त करने के बाद भारत ने कानपुर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सात विकेट से जीत दर्ज करके दो मैच की सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ किया। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत ने स्वदेश में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीतकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया।