Get App

IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर में भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे खेल के 5वें दिन खेल के दो पूरे सत्र शेष रहते 95 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट सात विकेट से जीतकर दो मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Oct 01, 2024 पर 3:53 PM
IND Vs BAN 2nd Test: कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से चटाई धूल, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप
IND Vs BAN 2nd Test: भारत ने कानपुर में बांग्लादेश को हराकर घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं सीरीज पर जीत दर्ज की है

India Vs Bangladesh 2nd Test: गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से बांग्लादेश की पारी को ध्वस्त करने के बाद भारत ने कानपुर टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सात विकेट से जीत दर्ज करके दो मैच की सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से सूपड़ा साफ किया। इसके साथ ही टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) स्टैंडिंग के शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है। भारत ने स्वदेश में लगातार 18वीं टेस्ट सीरीज जीतकर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया।

इस जीत से डब्ल्यूटीसी तालिका में शीर्ष पर मौजूद भारत के 11 मैच में आठ जीत, दो हार और एक ड्रॉ से 98 अंक हैं जो 74.24 प्रतिशत अंक होते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया 12 मैच में आठ जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 90 अंक से 62.50 प्रतिशत अंक जुटाकर दूसरे स्थान पर है।

टीम इंडिया की आसान जीत

बांग्लादेश के 95 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यशस्वी जायसवाल (51 रन, 45 गेंद, आठ चौके, 1 छक्का) और विराट कोहली (नाबाद 29, 37 गेंद, चार चौके) के बीच तीसरे विकेट की 58 रन की साझेदारी की बदौलत 17.2 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। भारत ने कप्तान रोहित शर्मा (08) और शुभमन गिल (06) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें