Get App

Paris Olympics 2024: निशानेबाज रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंची, एलावेनिल वलारिवन बाहर

Paris Olympics 2024: हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है

Curated By: Akhileshअपडेटेड Jul 28, 2024 पर 3:57 PM
Paris Olympics 2024: निशानेबाज रमिता जिंदल महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल के फाइनल में पहुंची, एलावेनिल वलारिवन बाहर
Paris Olympics 2024: रमिता जिंदल ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की

India at 2024 Paris Olympics: भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल ने पेरिस ओलंपिक की महिला 10 मीटर एयर राइफल निशानेबाजी स्पर्धा के क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है। इसी स्पर्धा में इलावेनिल वलारिवान 10वें स्थान पर रहते हुए क्वालीफिकेशन से बाहर हो गई। हांगझोऊ एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता रमिता ने कुल 631.5 अंक के साथ फाइनल में जगह पक्की की। वह इस ओलंपिक में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के बाद फाइनल में जगह पक्की करने वाली भारत की दूसरी निशानेबाज है।

इलावेनिल शुरुआती चरण में शीर्ष निशानेबाजों में शामिल थी। लेकिन आखिरी कुछ निशाने सटीक नहीं लगने के कारण वह 630.7 अंक के साथ फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। रमिता की शुरुआत धीमी रही और छठी और अंतिम सीरीज तक वह शीर्ष आठ में शामिल नहीं थी। लेकिन उन्होंने आखिरी में कुछ शानदार निशाने लगाकर फाइनल में जगह पक्की की।

इलावेनिल मुकाबले से बाहर

तीन साल पहले टोक्यो ओलंपिक में 16वें स्थान पर रहने वाली अनुभवी इलावेनिल क्वालिफिकेशन में अधिकांश समय पांचवें स्थान पर थी। लेकिन आखिरी सीरीज में 103.8 की खराब स्कोर के कारण 24 साल की यह जूनियर वर्ल्ड चैंपियन पांचवें से 10वें स्थान पर खिसक गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें