Get App

"आप चैंपियनों में चैंपियन हो...", PM मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट को बंधाया ढांढस

PM Modi Tweets on Vinesh Phogat: प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा: "विनेश, आप चैंपियनों में चैंपियन हैं! आप भारत का गौरव हैं और हर भारतीय के लिए प्रेरणा हैं। आज की असफलता दुखद है। काश मैं शब्दों में उस निराशा को व्यक्त कर पाता जो मैं अनुभव कर रहा हूं।"

Moneycontrol Newsअपडेटेड Aug 07, 2024 पर 1:26 PM
"आप चैंपियनों में चैंपियन हो...", PM मोदी ने ट्वीट कर विनेश फोगाट को बंधाया ढांढस
PM Modi ने Vinesh Phogat से कहा- 'मजबूत होकर वापसी करो'

PM Modi Tweets on Vinesh Phogat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पेरिस ओलिंपिक के फाइनल से पहले अयोग्य करार कर दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को एक ट्वीट के जरिए ढांढस बंधाया। मोदी ने कहा कि वह चैंपियनों की चैपियन हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे पहले विनेश ने ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में खेलना था ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विनेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि वह भारत का गौरव हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर लिखा, "विनेश आप चैम्पियनों में चैम्पियन हो । आप भारत का गौरव हो और हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हो।"

उन्होंने आगे लिखा , "आज के झटके से दुख पहुंचा है। काश मैं शब्दों में बता पाता कि इस समय कितना मायूस हूं। लेकिन मुझे पता है कि आप फिर वापसी करोगी। चुनौतियों का डटकर सामना करना आपके स्वभाव में है । मजबूती से वापसी करो । हम सभी आपके साथ हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें