PM Modi Tweets on Vinesh Phogat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को पेरिस ओलिंपिक के फाइनल से पहले अयोग्य करार कर दी गईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को एक ट्वीट के जरिए ढांढस बंधाया। मोदी ने कहा कि वह चैंपियनों की चैपियन हैं और उन्हें मजबूती से वापसी करनी है। विनेश को महिलाओं की 50 किलो कुश्ती स्पर्धा के फाइनल से पहले वजन अधिक पाए जाने के कारण बुधवार को ओलिंपिक से अयोग्य घोषित कर दिया गया। इससे पहले विनेश ने ओलिंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनकर इतिहास रचा था। उन्हें आज देर रात गोल्ड मेडल के लिए फाइनल में खेलना था ।