प्रमुख भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल (Rafael Nadal) को अपना ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर (Global Brand Ambassador) नियुक्त किया है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। इंफोसिस ने एक बयान में यह घोषणा करते हुए कहा कि नडाल उसके ब्रांड के साथ 'इंफोसिस डिजिटल इनोवेशन' के लिए भी तीन साल तक एंबेसडर के तौर पर जुड़े रहेंगे। यह पहला मौका है जब नडाल ने किसी डिजिटल सर्विस कंपनी के साथ करार किया है। कंपनी ने वैश्विक टेनिस स्टार के साथ तीन साल की साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं।
