Who is Devajit Saikia: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार (12 जनवरी) को अपने मुख्यालय में हुई अपनी विशेष आम बैठक (SGM) के दौरान सम्मानित किया। शाह पहले बीसीसीआई सचिव थे। उन्होंने 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। उनको बोर्ड की एसजीएम के दौरान सम्मानित किया गया। SGM बैठक में नए बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष का औपचारिक रूप से चुनाव हुआ। एसजीएम मीटिंग में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को क्रमशः नए बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया।