Get App

Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? असम के पूर्व क्रिकेटर जय शाह की जगह बने BCCI के नए सचिव

Devajit Saikia: असम के पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह की जगह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सचिव बन गए हैं। सैकिया को रविवार (12 जनवरी) को विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सचिव चुना गया। प्रभतेज सिंह भाटिया ने कोषाध्यक्ष का पदभार संभाला है

Akhileshअपडेटेड Jan 12, 2025 पर 2:32 PM
Devajit Saikia: कौन हैं देवजीत सैकिया? असम के पूर्व क्रिकेटर जय शाह की जगह बने BCCI के नए सचिव
Devajit Saikia: देवजीत सैकिया को बीसीसीआई का नया सचिव निर्विरोध चुना गया है

Who is Devajit Saikia: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चेयरमैन जय शाह को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार (12 जनवरी) को अपने मुख्यालय में हुई अपनी विशेष आम बैठक (SGM) के दौरान सम्मानित किया। शाह पहले बीसीसीआई सचिव थे। उन्होंने 1 दिसंबर को आईसीसी चेयरमैन का पद संभाला था। उनको बोर्ड की एसजीएम के दौरान सम्मानित किया गया। SGM बैठक में नए बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष का औपचारिक रूप से चुनाव हुआ। एसजीएम मीटिंग में देवजीत सैकिया और प्रभतेज सिंह भाटिया को क्रमशः नए बीसीसीआई सचिव और कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया।

सचिव और कोषाध्यक्ष पद के लिए नामित होने वाले ये दोनों ही उम्मीदवार थे। जय शाह के आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद सैकिया बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव थे। रोजर बिन्नी ने सैकिया को कार्यवाहक सचिव नियुक्त करने के लिए अपनी संवैधानिक शक्तियों का इस्तेमाल किया था।

कौन हैं देवजीत सैकिया? (Who is Devajit Saikia)

असम से ताल्लुक रखने वाले सैकिया वर्तमान में बीसीसीआई के संयुक्त सचिव हैं। यह पद उन्होंने अक्टूबर 2022 में संभाला था। सैकिया ने असम के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में चार प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं और राज्य के महाधिवक्ता भी हैं। शाह के आईसीसी अध्यक्ष बनने के बाद से बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव के रूप में कार्य कर रहे हैं। महत्वपूर्ण सचिव के पद पर उनकी पदोन्नति से संयुक्त सचिव का पद खाली हो जाएगा और इसे एक अन्य चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से भरा जाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें