Wrestlers Vs WFI: भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे देश के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता पहलवानों का विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन सोमवार को भी जारी है। पहलवानों का कहना है कि तीन महीने के बाद भी उन्हें न्याय नहीं मिल पाया है। इसलिए हम फिर से विरोध-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हुए है। 23 अप्रैल से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने रविवार को वहीं पर रात बिताई। उनका कहना है कि जब तक WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह पर कार्रवाई नहीं होती उनका धरना जारी रहेगा।