Bulldozer Justice Row: सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक देश में कहीं भी मनमाने ढंग से बुलडोजर की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करेगा। मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी। अब 1 अक्टूबर तक देश में कहीं भी बुलडोजर कार्रवाई नहीं होगी। हालांकि, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ होने वाले बुलडोजर एक्शन पर ये आदेश लागू नहीं होगा। बुलडोजर कार्रवाई के महिमामंडन पर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल खड़ा किया। कोर्ट ने कहा यह रूकना चाहिए।
