Paris Olympics Opening Ceremony: पेरिस में 2024 ओलंपिक शुरू हो गए हैं। शुक्रवार को रंगारंग उद्घाटन समारोह के जरिए 33वें ओलंपिक खेलों का शुभारंभ किया गया। लेकिन इस बीच परफॉरमेंसेज में ड्रैग-क्वीन थीम के साथ ईसा मसीह के अंतिम भोज की नकल वाली परफॉरमेंस ने अंतरराष्ट्रीय आक्रोश को जन्म दे दिया। सोशल मीडिया पर लोग इसे ईसाइयों का अपमान बता रहे हैं और इसके प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। बता दें कि जब कोई व्यक्ति मनोरंजन के उद्देश्य से विपरीत जेंडर के कपड़े पहनता है तो उसे "ड्रैग" कहा जाता है।