Get App

सालभर में 5 लाख रुपये का खाना ऑर्डर करने वाला शख्स, Zomato की चौंकाने वाली रिपोर्ट, बिरयानी बनी लोगों की पहली पसंद

फूड डिलीवरी ऐप्स जैसे Zomato और Swiggy ने खाने के तरीके को पूरी तरह बदल दिया है, जहां लोग घर बैठे स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं। 2024 में एक शख्स ने 5,13,733 रुपये का खाना मंगवाया, वहीं बिरयानी देश की सबसे पसंदीदा डिश रही। Zomato ने 1 करोड़ टेबल रिजर्वेशन और 195 करोड़ रुपये की बचत भी दर्ज की

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 01, 2025 पर 12:55 PM
सालभर में 5 लाख रुपये का खाना ऑर्डर करने वाला शख्स, Zomato की चौंकाने वाली रिपोर्ट, बिरयानी बनी लोगों की पहली पसंद
एक आदमी ने सालभर में 5 लाख का खाना ऑर्डर कर डाला।

आज के दौर में फूड डिलीवरी ऐप्स ने हमारे खाने के तौर-तरीकों को पूरी तरह बदल दिया है। ट्रैफिक और बाहर जाने की झंझट से बचते हुए लोग घर बैठे स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले रहे हैं। Zomato और Swiggy जैसी कंपनियां समय की बचत के साथ हर बजट और स्वाद के लिए ढेरों विकल्प प्रदान करती हैं।इन ऐप्स की खासियत यह है कि वे आरामदायक माहौल में भोजन की सुविधा देते हैं। चाहे हल्के स्नैक्स चाहिए हों या किसी खास डिश की craving, सबकुछ मिनटों में दरवाजे पर पहुंच जाता है। इनकी ताजगी और गुणवत्ता ने लोगों का भरोसा बढ़ाया है।

फूड डिलीवरी ऐप्स हर उम्र और वर्ग में लोकप्रिय हो गए हैं, क्योंकि आज की तेज़ जिंदगी में न बाहर जाने की जरूरत है, न ही किचन में घंटों बिताने की। यही कारण है कि रेस्टोरेंट जाने के बजाय लोग ऑनलाइन फूड डिलीवरी का विकल्प चुनते हैं।इसी ट्रेंड को बेंगलुरु के एक फूड लवर ने नई ऊंचाई पर पहुंचाते हुए 2024 में 5,13,733 रुपये का खाना ऑर्डर किया।

एक साल में 5 लाख का खाना

भारत में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है, और यही वजह है कि Swiggy और  Zomato जैसी फूड डिलीवरी कंपनियां आजकल बेमिसाल सफलता पा रही हैं। इसका एक शानदार उदाहरण बेंगलुरु के एक खाने के शौकीन शख्स ने पेश किया, जिसने 2024 में 5,13,733 रुपये का खाना मंगवाया। ज़ोमैटो की सालाना रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ, जिससे पता चला कि इस ग्राहक ने पूरे साल में इतनी बड़ी रकम सिर्फ खाने पर खर्च की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें