Get App

इस प्रोफेशन के मर्द सबसे ज्यादा होते हैं धोखेबाज! इस आदत को देखते ही ब्रेकअप करने में है भलाई

आजकल रिश्तों में धोखा मिलना आम हो गया है। कई बार हमें समझ नहीं आता कि हमने क्या गलती की जो हमारे पार्टनर ने हमें धोखा दिया। लॉयल पार्टनर को ढूंढना अब काफी मुश्किल हो गया है। एक महिला ने धोखेबाज पुरुषों को पहचानने के कुछ आसान तरीके बताए हैं। इन तरीकों को ध्यान में रखकर आप धोखे से बच सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 16, 2025 पर 5:10 PM
इस प्रोफेशन के मर्द सबसे ज्यादा होते हैं धोखेबाज! इस आदत को देखते ही ब्रेकअप करने में है भलाई
एक महिला जो पिछले कई सालों से ऐसे धोखेबाज पुरुषों को पकड़ने का काम कर रही है, जो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। महिला ने ऐसे मर्दों को पहचानने के कुछ खास तरीके भी बताई है

आज के समय में किसी भी रिश्तें में धोखा मिलना आम बात हो गई है। कई बार हमें ऐसा लगता है कि आखिर हमने ऐसा क्या किया जो हमारे पार्टनर ने हमको धोखा दिया। आज के समय में लॉयल पार्टनर का मिलना सबसे बेहद मुश्किल हो गया है। आप भले ही पूरी ईमानदारी के साथ अपना रिश्ता निभा रहे हों, लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपके सामने वाला भी आपके लिए उतना ही वफादार हो।

ऐसे में एक महिला जो पिछले कई सालों से ऐसे धोखेबाज पुरुषों को पकड़ने का काम कर रही है, जो अपने पार्टनर को धोखा दे रहे हैं। महिला ने ऐसे मर्दों को पहचानने के कुछ खास तरीके भी बताई है। उनके मुताबिक, अगर आप इन बातों पर ध्यान दें तो समय रहते इन धोखेबाजों से बचा जा सकता है।

कैसे पहचान करती है बेवफा पुरुषों की

'डेली स्टार' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडेलिन स्मिथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके धोखेबाज पुरुषों की पहचान करती हैं। मैडेलिन की क्लाइंट्स वे महिलाएं होती हैं, जो अपने पतियों या बॉयफ्रेंड्स पर शक करती हैं और सच्चाई जानने के लिए वे मैडेलिन को हायर करती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें