Get App

Agra-Lucknow Expressway 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक रहेगा बंद, जानिए क्यों यात्रा होगी प्रभावित

Agra-Lucknow Expressway पर 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल के बीच ट्रैफिक बाधित होने वाला है। वजह है इस एक्सप्रेसवे पर आयोजित होने जा रहा भारतीय वायुसेना का गगन शक्ति युद्धाभ्यास। ये एक्सरसाइज भारतीय वायुसेना के लिए इस साल की सबसे अहम एक्सरसाइजेस में से एक है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 03, 2024 पर 9:31 AM
Agra-Lucknow Expressway 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक रहेगा बंद, जानिए क्यों यात्रा होगी प्रभावित
भारतीय वायुसेना के युद्धाभ्यास के लिए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक के लिए उठाए गए कदम

Agra-Lucknow Expressway का 3.5 किमी तक के रास्ते को 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक को सर्विस रोड्स (Traffic Diversion) की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडियन एयर फोर्स की गगन शक्ति एक्सरसाइज (Gagan Shakti Exercise) बांगरमऊ और उन्नाव के बीच आयोजित हो रही है। ऐेसे में एक्सप्रेसवे के साढ़े तीन किलोमीटर के हिस्से पर दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गई है। इस एक्सरसाइज के दौरान एयरक्राफ्ट Jaguar, Sukhoi और Mirage-2000 का इस्तेमाल किया जाएगा।

Expressway पर ट्रैफिक किया जाएगा डायवर्ट

रिपोर्ट के मुताबिक एक्सरसाइज की तैयारियां 2 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल के बीच की जाएंगी। इस दौरान एयरस्ट्रिप के एरिया से धूल हटाने के लिए प्रेशर मशीन्स का इस्तेमाल किया जाएगा। पानी से भी इस एरिया को साफ किया जाएगा। एरिया की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक को काफी सावधानी से डायवर्ट किया जाएगा। इस दौरान ट्रैफिक के फ्लो को भी मेनटेन किया जाएगा।

तीसरी बार होने जा रहा है गगन शक्ति युद्धाभ्यास

तीसरी बार गगन शक्ति युद्ध अभ्यास आयोजित हो रहा है। सबसे पहले 2016 में छह फाइटर जेट्स को उद्घाटन के समय एक्सप्रेसवे पर उतारा गया था। अक्टूबर 2017 में दूसरी बार युद्धाभ्यास के दौरान Mirage-2000, Sukhoi, Jaguar और Hercules की कलाबाजियां देखने को मिली थीं। इंडियन एयरफोर्स का गगन शक्ति युद्धाभ्यास 6 और 7 अप्रैल को आयोजित होगा। स्थानीय लोग  Jaguar, Sukhoi, Mirage-2000 और Hercules जैसे शानदार एयरक्राफ्ट देख पाएंगे।

वायुसेना इस साल तीन अहम युद्धाभ्यास करेगी

भारतीय वायुसेना तीन अहम युद्धाभ्यास करने जा रही है। जनवरी में इंडियन एयरफोर्स की अहम वायु शक्ति एक्सरसाइज हुई। जैसलमेर में आयोजित हुई इस एक्सरसाइज में राफेल, Su-30 MKI,  LCA तेजस,  Mirage 2000 और Mig-29 सहित सभी प्रमुख लड़ाकू विमान थे।  गगन शक्ति के बाद साल का तीसरा सबसे प्रमुख अभ्यास होगा, जो पहला मल्टीनेशनल अभ्यास तरंग शक्ति-2024 है। इस एक्सरसाइज की योजना विदेशी वायु सेनाओं के साथ बनाई जा रही है जिसमें जर्मन, फ्रांस, इटली, अमेरिका और दुनिया भर से अन्य प्रमुख मित्र सेनाओं की भागीदारी देखने को मिल सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें