Agra-Lucknow Expressway का 3.5 किमी तक के रास्ते को 2 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक को सर्विस रोड्स (Traffic Diversion) की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है। इंडियन एयर फोर्स की गगन शक्ति एक्सरसाइज (Gagan Shakti Exercise) बांगरमऊ और उन्नाव के बीच आयोजित हो रही है। ऐेसे में एक्सप्रेसवे के साढ़े तीन किलोमीटर के हिस्से पर दोनों ओर से बैरिकेडिंग की गई है। इस एक्सरसाइज के दौरान एयरक्राफ्ट Jaguar, Sukhoi और Mirage-2000 का इस्तेमाल किया जाएगा।
