धार्मिक और पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) को निरस्त कर दिया गया है। इस यात्रा को अनुच्छेद 370 के निरस्त होने की चौथी वर्षगांठ के मद्देनजर एहतियात के तौर निरस्त किया गया है। शनिवार यानी 5 अगस्त 2023 को जम्मू आधार शिविर से अमरनाथ यात्रा निलंबित रहेगी। जम्मू की डिप्टी कमिश्नर ने खुद इस बात की जानकारी दी है। जम्मू की डिप्टी कमीश्नर अवनी लवासा ने पीटीआई-भाषा को बताया कि अमरनाथ यात्रा शनिवार को निलंबित रहेगी।
