अमेज़न वेब सर्विस (Amazon Web Service) के CEO एडम सेलिप्स्की (Adam Selipsky) के लिए, नौकरी के आदर्श उम्मीदवार वो होते हैं, जो 'बेचैन और असंतुष्ट' हैं। कई लोग इन लक्षणों को सही नहीं मानते हैं, लेकिन सेलिप्सकी की इस नई खोज में इनोवेशन के साथ और भी बहुत कुछ है।