Get App

Amazon के बॉस ने कहा- उन्हें 'असंतुष्ट और बेचैन' लोगों को नौकरी पर रखना पसंद है

अमेजन (Amazon) के के CEO एडम सेलिप्स्की (Adam Selipsky) ने फॉर्च्यून मैगजीन को बताया कि जब तक कोई चीजों से असंतुष्ट नहीं होगा, तब तक उनमें कुछ नया करने की ललक नहीं होगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 12, 2022 पर 6:22 PM
Amazon के बॉस ने कहा- उन्हें 'असंतुष्ट और बेचैन' लोगों को नौकरी पर रखना पसंद है
Adam Selipsky का बयान ऐसे समया आया है, जब Amazon के कई विभागों में कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है

अमेज़न वेब सर्विस (Amazon Web Service) के CEO एडम सेलिप्स्की (Adam Selipsky) के लिए, नौकरी के आदर्श उम्मीदवार वो होते हैं, जो 'बेचैन और असंतुष्ट' हैं। कई लोग इन लक्षणों को सही नहीं मानते हैं, लेकिन सेलिप्सकी की इस नई खोज में इनोवेशन के साथ और भी बहुत कुछ है।

अमेजन के मालिक ने फॉर्च्यून मैगजीन को बताया कि जब तक कोई चीजों से असंतुष्ट नहीं होगा, तब तक उनमें कुछ नया करने की ललक नहीं होगी।

सेलिप्स्की ने फॉर्च्यून मैगजीन को बताया, "हम ऐसे लोगों को ढूंढते हैं, जो एक मिशन पर रहना चाहते हैं, जो अपने आस-पास जो देखते हैं उससे बेचैन और असंतुष्ट हैं, जो इस बात को लेकर उत्सुक हैं कि दुनिया कैसे काम करती है और यह कैसे काम कर सकती है।"

नए सिरे से खोज करने की इस बेचैन इच्छा वाले लोगों को खोजने के बाद, सेलिप्सकी का कहना है कि वह एक ऐसे वातावरण को बढ़ावा देने की कोशिश करते हैं, जहां वे स्वतंत्र रूप से निर्माण कर सकें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें