Bengaluru Accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक भयानक कार हादसे ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सहित उनके परिवार के छह लोगों की जान ले ली। इस भीषण हादसे में सीईओ चंद्रम येगापागोल सहित बेंगलुरु के रहने वाले परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह भीषण टक्कर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर से फिसल गया और उनकी वोल्वो एसयूवी (Volvo SUV) को इस कदर कुचल दिया कि उनकी पहचान नहीं हो सकी। बेंगलुरु में स्थित ऑटोमोटिव सॉल्यूशन फर्म के मालिक और उनके परिवार की मौत ने ऑनलाइन बहस को हवा दे दी है कि जब तक हमारी सड़कें सुरक्षित नहीं हो जातीं, तब तक कार में यात्रा करना सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता।