Get App

Bengaluru Accident: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा! SUV में सवार IT कंपनी के CEO और परिवार के 6 सदस्यों की मौत, सड़क सुरक्षा पर फिर बहस शुरू

Bengaluru Accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के पास एक भीषण सड़क दुर्घटना में ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ सहित एक परिवार के छह सदस्यों की जान चली गई। यह भीषण टक्कर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर से फिसल गया और उनकी Volvo SUV को इस कदर कुचल दिया कि वे पहचान में नहीं आ सके

Akhileshअपडेटेड Dec 23, 2024 पर 3:43 PM
Bengaluru Accident: बेंगलुरु में भीषण सड़क हादसा! SUV में सवार IT कंपनी के CEO और परिवार के 6 सदस्यों की मौत, सड़क सुरक्षा पर फिर बहस शुरू
Bengaluru Accident: बेंगलुरु सड़क दुर्घटना में कार में सवार छह लोगों की मौत हो गई

Bengaluru Accident: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक भयानक कार हादसे ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) सहित उनके परिवार के छह लोगों की जान ले ली। इस भीषण हादसे में सीईओ चंद्रम येगापागोल सहित बेंगलुरु के रहने वाले परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई। यह भीषण टक्कर तब हुई जब एक कंटेनर ट्रक सड़क के डिवाइडर से फिसल गया और उनकी वोल्वो एसयूवी (Volvo SUV) को इस कदर कुचल दिया कि उनकी पहचान नहीं हो सकी। बेंगलुरु में स्थित ऑटोमोटिव सॉल्यूशन फर्म के मालिक और उनके परिवार की मौत ने ऑनलाइन बहस को हवा दे दी है कि जब तक हमारी सड़कें सुरक्षित नहीं हो जातीं, तब तक कार में यात्रा करना सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकता।

कैसे हुआ हादसा?

यह घटना वोल्वो XC90 में हुई है, जिसे कार सुरक्षा के मामले में स्वर्ण मानक माना जाता है। कार को 21 दिसंबर की सुबह नेलमंगला-तुमकुरु हाई कोर्ट पर एक कंटेनर ट्रक ने कुचल दिया था। इस दुर्घटना ने इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान खींचा है कि ये गाड़ियां कितनी सुरक्षित हैं। लोग ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि क्या वाकई कारों के सेफ्टी फीचर्स लोगों की जान बचा सकते हैं? बेंगलुरु के नेलमंगला में 21 दिसंबर को ट्रक के पलटने से भीषण दुर्घटना हुई थी।

ड्राइवर ने क्या बताया?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें