Bengaluru Water Crisis: बेंगलुरु जल बोर्ड ने पीने के पानी की बर्बादी करने वालों पर कड़े जुर्माने की घोषणा की है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में बढ़ते तापमान के कारण पानी की मांग बढ़ गई है। बेंगलुरु शहर ने घोषणा की है कि अब पीने के पानी की बर्बादी पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। बेंगलुरु जल बोर्ड ने कहा है कि कार धोने और बागवानी सहित अन्य उद्देश्यों के लिए पीने के पानी का उपयोग करने पर 5,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, बार-बार उल्लंघन करने वालों पर इससे अधिक दंड भी लगाया जा सकता है।