Get App

अलीगढ़ के इस टेलर के हाथों में है गजब का जादू, यहां कपड़े सिलवाते हैं बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार, इतना है सिलाई का रेट

हर शहर और गांव में कुछ टेलर के काम में ऐसी बारीक होती है जो बहुत कम ही लोगों के काम में देखने को मिलती है। ऐसे ही एक टेलर अलीगढ़ में हैं, जिनके सिले हुए कपड़ों की मांग क्रिकेट से लेकर फिल्मी दुनिया तक है। अब तक इन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों के लिए कपड़े सिल चुके हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 3:02 PM
अलीगढ़ के इस टेलर के हाथों में है गजब का जादू, यहां कपड़े सिलवाते हैं बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार, इतना है सिलाई का रेट
मोहम्मद इमरान की सिलाई के दीवाने सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में भी है( Photo Credit: Canva)

Aligarh: उत्तर प्रदेश का अलीगढ़ अपनी ऐतिहासिक धरोहर और कई फेमस चीजों के लिए जाना जाता है। यहां के हैंडक्राफ्ट और शिक्षा में भी अलीगढ़ की विशेष पहचान है। फिर चाहे वह अलीगढ़ का मशहूर ताला हो या फिर यहां की ऐतिहासिक मस्जिदें, यह शहर अपनी खासियतों के लिए फेमस है। अलीगढ़ के लोग काफी टैलेंटेड होते हैं, जिनमें से कुछ के हुनर क्रिकेट और फिल्मी दुनिया तक में भी मशहूर हैं।

उन्हीं में से एक हैं मोहम्मद इमरान, जो अलीगढ़ के सेंटर प्वाइंट इलाके में ए. एम. दर्जी नाम से दुकान चलाते हैं। इमरान पेशे से दर्जी हैं और पिछले 7 सालों से यह काम कर रहे हैं। उन्हें यह काम बचपन में अपने पिता को देखकर सीखा।

ये खिलाड़ी सिला चुके है कपड़े

मोहम्मद इमरान की सिलाई के दीवाने सिर्फ बॉलीवुड सितारे अमिताभ बच्चन ही नहीं, बल्कि क्रिकेट जगत में भी है। लोकल 18 से बात करते हुए इमरान ने बताया कि वह लंबे समय से क्रिकेट जगत के बड़े स्टार खिलाडियों जैसे हरभजन सिंह, सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, ऋषभ पंत और कपिल देव के कपड़े बना रहे हैं। ये खिलाड़ी अपने कपड़े इमरान से सिलवाना पसंद करते हैं। इसके लिए इमरान को मुंबई और दिल्ली जैसे शहरों में भी बुलाया जाता है। इसके अलावा इमरान ने इंडिया से बाहर भी कई सिलेब्रिटीज के कपड़े बनाए हैं, जिसमें रिकी पोंटिंग और आईसीसी वर्ल्ड कप में खेलने वाले कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें