Infosys Dividend 2023: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी इंफोसिस (Infosys) वित्त वर्ष 2023 के लिए शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 17.50 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। इस ऐलान के तहत ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British Prime Minister Rishi Sunak) की पत्नी अक्षता मूर्ति (Akshata Murty) को 68 करोड़ रुपये से अधिक डिविडेंड के रूप में मिलेंगे। अक्षता मूर्ति को यह डिविडेंड इसलिए मिलेगा क्योंकि उनके पास कंपनी की पूरी पेडअप कैपिटल की करीब 1.07 फीसदी होल्डिंग है। दिसंबर 2022 की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक उनके पास इंफोसिस के 3,89,57,096 इक्विटी शेयर हैं यानी 17.50 रुपये के हिसाब से उन्हें 68.17 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। अक्षता मूर्ति इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की बेटी हैं।