Get App

Paid Leave: इस कंपनी में कर्मचारियों को मिलेगी Unhappy Leaves, अगर नाखुश हो तो छुट्टी लें और काम पर न आएं

एक चीनी रिटेल कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस के लिए Unhappy Leaves की पेश की है यू डोंगलाई ने यह घोषणा चाइना सुपरमार्केट वीक 2024 के दौरान की, जो देश के सुपरमार्केट उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मार्च के अंत में आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2024 पर 9:32 PM
Paid Leave: इस कंपनी में कर्मचारियों को मिलेगी Unhappy Leaves, अगर नाखुश हो तो छुट्टी लें और काम पर न आएं
मैनेजमेंट के जरिए इस छुट्टी से इनकार नहीं किया जा सकता है।

नौकरी करने वाले लोगों को अगर छुट्टियां मिल जाए तो उन्हें काफी खुशी मिलती है। हालांकि कई बार जरूरी काम होने के बावजूद भी लोगों को छुट्टियां नहीं मिल पाती है। इस बीच एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए अहम ऐलान किया है और कंपनी की ओर से अपने कर्मचारियों को Unhappy Leaves उपलब्ध करवाई जाएगी।

हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस

एक चीनी रिटेल कारोबारी ने अपने कर्मचारियों को हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस के लिए Unhappy Leaves की पेश की है। यू डोंगलाई ने यह घोषणा चाइना सुपरमार्केट वीक 2024 के दौरान की, जो देश के सुपरमार्केट उद्योग के विकास को आगे बढ़ाने के लिए मार्च के अंत में आयोजित छह दिवसीय कार्यक्रम था। मध्य चीन में हेनान प्रांत स्थित रिटेल चेन पैंग डोंग लाई के चेयरमैन और फाउंडर ने कहा कि स्टाफ सदस्य किसी भी समय अतिरिक्त 10 दिनों की छुट्टी अप्लाई करने के लिए स्वतंत्र हैं।

आजादी मिले

सब समाचार

+ और भी पढ़ें