सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं वायरल होती रहती हैं। जिसे सुनकर बहुत से लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसे ही भारत के पड़ोसी देश चीन का एक मामला सामने आया है। चीन में पुलिस प्रशासन के एक कुत्ते की सैलरी काट ली गई। उसके साल भर के बोनस भी कटौती हो गई है। इसके पीछे की वजह जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग ने इस पूरे घटना की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि कॉर्गी पुलिस का एक कुत्ता ड्यटी के दौरान सो गया था। वहीं वो अपने खाने वाले कटोरे में पेशाब कर दिया था। ऐसे में उसे कड़ी सजा दी गई है।