Get App

कुत्ते को आई हल्की सी झपकी तो सरकार ने काट दिया साल भर का बोनस, मेहनत हो गई बंटाधार

Viral China News: चीन से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। पुलिस के एक कुत्ते को ड्यूटी के दौरान झपकी लेना भारी पड़ गया। चीन के कॉर्गी पुलिस प्रशासन ने साल भर के बाद उसके बोनस में कटौती कर दी है। अब इस कुत्ते की फोटो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 02, 2025 पर 12:10 PM
कुत्ते को आई हल्की सी झपकी तो सरकार ने काट दिया साल भर का बोनस, मेहनत हो गई बंटाधार
Viral China News: कॉर्गी पुलिस ने कुत्ते फुजाई को बम सूंघने की अच्छी ट्रेनिंग दी थी। वो इस स्क्वायड का हिस्सा भी है।

सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसी घटनाएं वायरल होती रहती हैं। जिसे सुनकर बहुत से लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ ऐसे ही भारत के पड़ोसी देश चीन का एक मामला सामने आया है। चीन में पुलिस प्रशासन के एक कुत्ते की सैलरी काट ली गई। उसके साल भर के बोनस भी कटौती हो गई है। इसके पीछे की वजह जानकर हक्के-बक्के रह जाएंगे। साउथ चाइना मॉर्निंग ने इस पूरे घटना की जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि कॉर्गी पुलिस का एक कुत्ता ड्यटी के दौरान सो गया था। वहीं वो अपने खाने वाले कटोरे में पेशाब कर दिया था। ऐसे में उसे कड़ी सजा दी गई है।

कुत्ते का नाम फुजाई है। यह चीन का पहला कॉर्गी पुलिस डॉग है। इसे दो महीने की उम्र में ही वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में भर्ती कर लिया गया था। इसे शेडोंग प्रांत के वेइफांग पुलिस डॉग ट्रेनिंग बेस में रखा गया। यहां उसे बम सूंघने की ट्रेनिंग दी गई थी। जनवरी 2024 में वह रेजरव एक्सप्लोसिव डिटेक्शन डॉग के तौर में काम करना शुरू कर दिया।

फुजाई कुत्ते को लगा आर्थिक चूना

फुजाई को बम सूंघने की अच्छी ट्रेनिंग मिली है। इस स्क्वायड का हिस्सा भी है। उसे हर कोई प्यार-दुलार करने लगा। अधिकारियों ने बताया कि फुजाई डॉगी ड्यूटी के दौरान सो गया था। उसने अपने खाने के कटोरे में पेशाब कर दिया था। ऐसे में साल के आखिर में मिलने वाला बोनस से हाथ धोना पड़ा। इसके साथ ही फुजाई के स्नैक्स पर भी पाबंदी लगा दी गई है। अब यह मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। हाल ही में फुजाई का बोनस कटने का मामला वेइफांग पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो के सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें