Anantnag Operation: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में मंगलवार शाम को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों में से एक मोहाली के कर्नल मनप्रीत सिंह (Colonel Manpreet Singh) भी थे। अनंतनाग में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में कर्नल मनप्रीत सिंह के साथ मेजर आशीष धोनैक (Major Ashish Dhonak) और DSP हुमायूं भट (Humayun Bhat) भी शहीद हो गए थे। कर्नल सिंह उस बटालियन का नेतृत्व कर रहे थे, जिसने आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन किया। गोलीबारी में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। आतंकियों के साथ गोलीबारी में मेजर आशीष धोनैक और DSP हुमायूं भट्ट की भी जान चली गई।
