साल 2020 की शुरुआत में भारत (Covid-19 in india) सहित दुनियाभर में कोरोना महामारी (Covid-19) में अपना पैर पसारा था। कोरोना के कहर से लोग अभी तक उबरे नहीं हैं। भारत सहित पूरी दुनिया अभी भी कोरोना की मार झेल रही है। हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है। कोरोना मामलों में इस वक्त काफी कमी आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना वायरस चीन के वुहान लैब से निकला था। इस बीच एक अमेरिकी स्टडी (US study) में खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है और यह जानवरों के कुछ प्रजातियों में मौजूद है।