दुनिया के कई देशों में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखने को मिल रही है। कुछ यूरोपीय और पूर्वी एशियाई देशों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने बुधवार को अधिकारियों को उच्च स्तर की सतर्कता और निगरानी बनाए रखने और जीनोमिक अनुक्रमण को आक्रामक रूप से करने के निर्देश दिए।
