केरल में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 (Coronavirus Sub-variant JN.1) का पहला मामला सामने आने के बाद देश भर में हड़कंप मच गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इंडियन SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की नियमित निगरानी गतिविधि के तहत यह नया मामला मिला है। ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल ने बताया कि तिरुवनंतपुरम जिले के काराकुलम में 8 दिसंबर को RT-PCR जांच में यह मामला मिला था। 79 वर्षीय महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। हालांकि, वह कोरोना से उबर चुकी हैं।