दिवालिया क्रिप्टोकरेंसी एफटीएक्स (FTX) के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) ने क्रिप्टो की एक स्वतंत्र न्यूज एजेंसी को करोड़ों डॉलर का लोन दिया था और इसके सीईओ ने अपनी टीम को इसके बारे में जानकारी भी नहीं दी। Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद अब इस क्रिप्टो वेबसाइट The Block की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह एफटीएक्स के ढहने की खबर पूरे दम-खम के साथ कवर कर रही है। द ब्लॉक के जिस सीईओ Michael McCaffrey ने कर्ज लिया था, वह इस वेबसाइट के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं।