Get App

Crypto News Site के मालिक ने SBF से लिया करोड़ों का लोन, खरीदी प्रॉपर्टी, कंपनी को जानकारी ही नहीं, रिपोर्ट में अहम खुलासा

दिवालिया क्रिप्टोकरेंसी एफटीएक्स (FTX) के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) ने क्रिप्टो की एक स्वतंत्र न्यूज एजेंसी को करोड़ों डॉलर का लोन दिया था और इसके सीईओ ने अपनी टीम को इसके बारे में जानकारी भी नहीं दी। Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 10, 2022 पर 11:07 AM
Crypto News Site के मालिक ने SBF से लिया करोड़ों का लोन, खरीदी प्रॉपर्टी, कंपनी को जानकारी ही नहीं, रिपोर्ट में अहम खुलासा
द ब्लॉक के पूर्व सीईओ माइकल ने अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से अपनी कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए दो लोन लिए थे जिसमें उन्हें 2.7 करोड़ डॉलर मिले थे। इसके अलावा 1.6 करोड़ डॉलर का एक तीसरा कर्ज भी लिया था जिसका कुछ हिस्सा माइकल ने बहामास में एक प्रॉपर्टी खरीदने में किया।

दिवालिया क्रिप्टोकरेंसी एफटीएक्स (FTX) के मालिक सैम बैंकमैन-फ्रॉयड (Sam Bankman-Fried) ने क्रिप्टो की एक स्वतंत्र न्यूज एजेंसी को करोड़ों डॉलर का लोन दिया था और इसके सीईओ ने अपनी टीम को इसके बारे में जानकारी भी नहीं दी। Axios ने अपनी एक रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है। इस खुलासे के बाद अब इस क्रिप्टो वेबसाइट The Block की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हो गए हैं। यह एफटीएक्स के ढहने की खबर पूरे दम-खम के साथ कवर कर रही है। द ब्लॉक के जिस सीईओ Michael McCaffrey ने कर्ज लिया था, वह इस वेबसाइट के सीईओ पद से इस्तीफा दे चुके हैं।

कितना लिया लोन और क्या हुआ इसका

रिपोर्ट के मुताबिक द ब्लॉक के पूर्व सीईओ माइकल ने अलामेडा रिसर्च (Alameda Research) से अपनी कंपनी की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए दो लोन लिए थे जिसमें उन्हें 2.7 करोड़ डॉलर मिले थे। इसके अलावा 1.6 करोड़ डॉलक का एक तीसरा कर्ज भी लिया था जिसका कुछ हिस्सा माइकल ने बहामास में एक प्रॉपर्टी खरीदने में किया। एफटीएक्स बहामास की ही कंपनी थी। द ब्लॉक के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर बॉबी मोरान ने इन सौदों की पुष्टि की है।

'क्रिप्टो कहीं जाने वाला नहीं, हम सब अभी यहीं हैं', Binance के सीईओ ने सभी आशंकाओं को बताया फिजूल, बना रहे एक खास फंड

किसी को भी लोन को लेकर जानकारी नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें