Delhi Excise Policy Case: सुर्खियों में रहे राष्ट्रीय राजधानी के कथित शराब पॉलिसी घोटाले (Delhi Excise Policy) को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। BJP ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में जब सिसोदिया के खिलाफ FIR दर्ज हुई, तो दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Delhi Deputy CM) ने एक दिन में 4 मोबाइल फोन और दो-तीन महीने में 14 हैंडसेट बदले।