Get App

Delhi Weather Update: हल्की बारिश से बढ़ी ठंडक, दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

Delhi Weather Update: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली सहित कई क्षेत्रों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही देखी गई। अधिकतम तापमान गिरा, जबकि न्यूनतम बढ़ा। फरवरी का तापमान सामान्य से अधिक रहा। अगले दिनों में हल्की बारिश और तेज हवाओं की संभावना है, जिससे ठंडक बढ़ेगी और वायु गुणवत्ता में सुधार होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 01, 2025 पर 8:15 AM
Delhi Weather Update: हल्की बारिश से बढ़ी ठंडक, दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम
Delhi Weather Update: जानें 7 मार्च तक का पूरा वेदर अपडेट

उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसके चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। दिल्ली समेत कई शहरों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहां अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। राजधानी दिल्ली में बादलों की घनी मौजूदगी से दिनभर धुंध छाई रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दिनों में भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है।

इसके साथ ही, हवाओं की गति तेज होने से तापमान में और बदलाव संभव है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसमी परिवर्तन का असर उत्तर भारत के कई राज्यों पर रहेगा, जिससे दिन और रात के तापमान में असमानता बनी रहेगी।

दिल्ली का वर्तमान तापमान

दिल्ली के सफदरजंग मौसम केंद्र के अनुसार:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें