उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। इसके चलते उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में ठंडक बढ़ गई है। दिल्ली समेत कई शहरों में हल्की बारिश और बादलों की आवाजाही के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जहां अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है। राजधानी दिल्ली में बादलों की घनी मौजूदगी से दिनभर धुंध छाई रही, जिससे मौसम सुहावना बना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दिनों में भी रुक-रुक कर बूंदाबांदी हो सकती है।