Diabetes: देर रात तक या रात भर जागने वालों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी लाइफ स्टाइल में जरूर बदलाव करें। डायबिटीज के मरीजों को अपनी लाइफ स्टाइल और खानपान पर खास तौर से ध्यान देने की जरूरत होती है। डायबिटीज टाइप 2 (Type 2 Diabetes) से पीड़ित मरीजों के लिए नींद की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है। हेल्थ से जुड़े जानकारों का कहना है कि अगर डायबिटीज के मरीज पर्याप्त नींद नहीं ले रहे हैं तो उनके ब्लड शुगर लेवल पर गलत असर पड़ सकता है। नींद सेहत के लिए उतना ही जरूरी है। जितना व्यायाम और भोजन।