Get App

Drishyam Style Murder: गोल्ड चेन के लिए गुजरात में दृश्यम स्टाइल में हत्या, बस टिकट से किया गुमराह लेकिन पुलिस ने पकड़ा झूठ

Drishyam style murder: गुजरात के नाडियाड में 'दृश्यम' स्टाइल में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जयदीप सोनी और उसकी पत्नी लता ने महज एक सोने की चेन हड़पने के लिए ने अपने पड़ोसी 29 वर्षीय सौम्या कल्ला की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी रची

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 27, 2024 पर 12:58 PM
Drishyam Style Murder: गोल्ड चेन के लिए गुजरात में दृश्यम स्टाइल में हत्या, बस टिकट से किया गुमराह लेकिन पुलिस ने पकड़ा झूठ
'दृश्यम' मूवी की तरह एक पति-पत्नी ने हत्या के बाद बस टिकट के जरिए यह साबित करने की कोशिश की कि जब हत्या हुई थी तो दोनों यात्रा पर थे। हालांकि पुलिस ने उनका झूठ पकड़ लिया। (File Photo-Drishyam Movie Poster)

Drishyam style murder: गुजरात के नाडियाड में 'दृश्यम' स्टाइल में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक जयदीप सोनी और उसकी पत्नी लता ने महज एक सोने की चेन हड़पने के लिए ने अपने पड़ोसी 29 वर्षीय सौम्या कल्ला की हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए एक झूठी कहानी रची। सबूत के तौर पर उन्होंने बस के टिकट दिखा। इस बस टिकट के जरिए उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की कि जब हत्या हुई थी तो दोनों यात्रा पर थे। हालांकि पुलिस ने उनका झूठ पकड़ लिया।

Drishyam style murder: कैसे की पति-पत्नी ने हत्या

28 सितंबर को जयदीप और लता ने सौम्या को अपने घर पर बुलाया। सौम्या को उन्होंने नई रेसिपी पर चर्चा करने के बहाने से बुलाया था। जब सौम्या उनके घर पहुंची तो उन्होंने अंदर आते ही सौम्या का गला दबाया और एक भारी चीज से उसके सिर पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। नाडियाड ग्रामीण के पुलिस इंस्पेक्टर जेएच वघेला के मुतााबिक हत्या के बाद जयदीप और लता ने सौम्या के शव को एक बोरे में भरा। इस बोरी को उन्होंने अपने दोपहिया गाड़ी पर रखा और माही नहर में फेंक दिया।

Drishyam style murder: हत्या के अगले दिन बेच दी सौम्या की 70 ग्राम सोने की चेन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें