Get App

Elon Musk के पैकेज पर यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड ने छोड़ा साथ, बेच दी Tesla में अपनी पूरी हिस्सेदारी

Elon Musk News: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के पैकेज पर असहमति के चलते इसके एक बड़े शेयरहोल्डर ने टेस्ला (Tesla) में अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड Stichting Pensioenfonds ABP ने इलेक्ट्रॉनिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला में अपनी पूरी हिस्सेदारी 57.1 करोड़ पौंड (58.5 करोड़ डॉलर) में बेच दी

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 1:17 PM
Elon Musk के पैकेज पर यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड ने छोड़ा साथ, बेच दी Tesla में अपनी पूरी हिस्सेदारी
पिछले महीने टेस्ला में एलॉन मस्क के रिकॉर्ड तोड़ वेतन पैकेज को डेलावेयर के जज ने फिर से रद्द कर दिया।

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) के पैकेज पर असहमति के चलते इसके एक बड़े शेयरहोल्डर ने टेस्ला (Tesla) में अपनी पूरी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है। यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड Stichting Pensioenfonds ABP ने इलेक्ट्रॉनिक वीईकल (EV) कंपनी टेस्ला में अपनी पूरी हिस्सेदारी 57.1 करोड़ पौंड (58.5 करोड़ डॉलर) में बेच दी। पेंशन फंड के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि उन्हें एलॉन मस्क के पे पैकेज से समस्या थी। इस स्टेक सेल की जानकारी सबसे पहले एक डच न्यूजपेपर Het Financieele Dagblad ने दी थी। इसमें इस बिक्री के पीछे की एलॉन मस्क के सैलरी पैकेज के अलावा कुछ और वजह का भी खुलासा किया।

यूरोप के सबसे बड़े पेंशन फंड ने क्यों बेची Tesla में पूरी हिस्सेदारी

पेंशन फंड के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि एलॉन मस्क के पे पैकेज को लेकर Stichting Pensioenfonds ABP सहमत नहीं थी। फंड ने अपना निवेश निकालने से पहले कॉस्ट, रिटर्न और निवेश से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखा। हालांकि डच के न्यूजपेपर ने एक और वजह का खुलासा किया है और इसका दावा है कि टेस्ला की कराब वर्किंग कंडीशन के चलते भी पेंशन फंड ने अपनी पूरी हिस्सेदारी बेची है।

Elon Musk के कितने पैकेज पर उठा विवाद?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें