Excessive yawning: उबासी आना आम बात है। हर किसी को किसी भी वक्त उबासी आ सकती है। एक सामान्य व्यक्ति आराम से दिनभर में एक से दो बार जम्हाई तो लेता ही है। कई बार जब नींद पूरी नहीं हो पाती है या बहुत जोर से नींद आ रही होती है तो यह उबासी बार-बार आती है। मौसम सही नहीं होने भी उबासी अधिक आती है। लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बिना किसी कारण के भी बार-बार उबासी आती है। वे दिन में कई बार उबासी यूं ही ले लेते हैं। ऐसे में इस समस्या को नजरअंदाज करना ठीक नहीं है। इसकी वजह ये है कि ये किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है।
