हिंदू धर्म में गणेश जी की पूजा विशेष महत्व है। बप्पा को विघ्नहर्ता, खुशकर्ता, विनायक आदि कई नामों से भी जाना जाता है। किसी भी मांगलिक काम से पहले गणेश जी की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी के 10वें दिन यानी अनंत चतुर्दशी के दिन गणपित विसर्जन किया जाता है। कुछ लोग डेढ़, तीन, पांच या सातवें दिन भी गणपति विसर्जन करते हैं। ऐसे में अगर आपने डेढ़ दिन के लिए गणपति स्थापित किया है तो आज (8 सितंबर 2024) करना होगा। विसर्जन से पहले शुभ मुहूर्त, विसर्जन के नियम जैसे तमाम जानकारी होना बेहद जरूरी है।