Get App

'गोवा का बॉयकॉट करना चाहिए' शख्स ने महंगाई और गंदे बीच के लिए राज्य को बताया 'टूरिस्ट को फंसाने का जाल' सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

उन्होंने गोवा की तुलना दक्षिण पूर्व एशिया के लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट से की। उन्होंने कहा, फुकेत, ​​बाली, श्रीलंका और फिलीपींस जैसी जगहों की तुलना में ये राज्य "गंदगी" है। त्रिवेदी ने राज्य के महंगे होटलों और ज्यादा कीमत वाली कैब की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, "होटल और कैब का ध्यान सिर्फ टूरिस्टों को लूटने पर है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 07, 2024 पर 8:32 PM
'गोवा का बॉयकॉट करना चाहिए' शख्स ने महंगाई और गंदे बीच के लिए राज्य को बताया 'टूरिस्ट को फंसाने का जाल' सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस
शख्स ने महंगाई और गंदे बीच के लिए गोवा को बताया 'टूरिस्ट को फंसाने का जाल'

एक शख्स ने सोशल मीडिया पर गोवा का बहिष्कार करने को लेकर एक पोस्ट डाला, जिसके बाद तीखी बहस शुरू हो गई है। हाल ही में तटीय राज्य का दौरा करने वाले आदित्य त्रिवेदी ने साउथ ईस्ट एशियाई की दूसरी जगहों की तुलना में इसे "गंदगी" बताया। इस शख्स ने मुंबई-गोवा हाईवो की भी आलोचना की और इसे "टॉर्चर" बताया। त्रिवेदी ने X पर लिखा, "भारतीयों को गोवा का बहिष्कार करना चाहिए।"

उन्होंने गोवा की तुलना दक्षिण पूर्व एशिया के लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट से की। उन्होंने कहा, फुकेत, ​​बाली, श्रीलंका और फिलीपींस जैसी जगहों की तुलना में ये राज्य "गंदगी" है।

त्रिवेदी ने राज्य के महंगे होटलों और ज्यादा कीमत वाली कैब की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, "होटल और कैब का ध्यान सिर्फ टूरिस्टों को लूटने पर है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें