एक शख्स ने सोशल मीडिया पर गोवा का बहिष्कार करने को लेकर एक पोस्ट डाला, जिसके बाद तीखी बहस शुरू हो गई है। हाल ही में तटीय राज्य का दौरा करने वाले आदित्य त्रिवेदी ने साउथ ईस्ट एशियाई की दूसरी जगहों की तुलना में इसे "गंदगी" बताया। इस शख्स ने मुंबई-गोवा हाईवो की भी आलोचना की और इसे "टॉर्चर" बताया। त्रिवेदी ने X पर लिखा, "भारतीयों को गोवा का बहिष्कार करना चाहिए।"