होली का त्योहार आते ही बाजार रंग-बिरंगी मिठाइयों से सज जाते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक ऐसी गुजिया मिल रही है, जिसकी कीमत सुनकर लोग दंग रह जा रहे हैं। यहां एक मिठाई की दुकान ‘गोल्डन गुजिया’ बेच रही है, जिसकी कीमत 50,000 रुपये प्रति किलो है, जबकि एक पीस की कीमत 1,300 रुपये है। इस खास गुजिया की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे 24 कैरेट खाने योग्य सोने की परत से सजाया गया है। इसके अलावा, इसमें विदेशी केसर और प्रीमियम क्वालिटी के काजू, बादाम, पिस्ता का इस्तेमाल किया गया है।