दिग्गज टेक कंपनियों में भारी संख्या में छंटनी का दबाव बना हुआ है। इस बीच खुलासा हुआ है कि दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनियां कम सैलरी पैकेज पर टेक वर्कर्स की हायरिंग करने वाली हैं। गूगल (Google), मेटा (Meta), एमेजॉन (Amazon), माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft), जूम (Zoom) और सेल्सफोर्स (Salesforce) ने इस साल हजारों H1B वीजा के लिए अप्लाई किया है। यह खुलासा स्वतंत्र खोजी पत्रकार ली फैंग ने अमेरिकी लेबर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के हवाले से किया है। अहम बात ये है कि एच1बी वीजा पर काम करने वाले हजारों एंप्लॉयीज जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय भी शामिल थे, उनकी छंटनी हुई है और अब इसी वीजा पर ये कंपनियां एंप्लॉयीज की तलाश कर रही हैं।