गुजरात के मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यह मामला गुजरात दाहोद जिले का बताया जा रहा है, जहां पर एक महिला को दूसरे युवक के साथ संबंध होने का आरोप में बेरहमी से पीटा गया। महिला को अर्धनग्न अवस्था में बाइक के पीछे बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया। पीड़ित महिला के शिकायत पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।