Get App

पूरी दुनिया में बढ़ रही है बहरेपन की समस्या, जानिए क्या है वजह और कैसे करें बचाव

WHO की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में करीब 45 करोड़ लोग या दुनिया की कुल आबादी के 5 फीसदी लोगों को सुनने में कुछ न कुछ परेशानी की समस्या है। WHO का अनुमान है कि साल 2050 तक पूरी दुनिया में 70 करोड़ यानी हर 10 में से एक आदमी को कम सुनाई पड़ने की शिकायत हो सकती है। यह एक चिंता का विषय है

Curated By: Jitendra Singhअपडेटेड Mar 05, 2023 पर 11:02 AM
पूरी दुनिया में बढ़ रही है बहरेपन की समस्या, जानिए क्या है वजह और कैसे करें बचाव
इन दिनों पूरी दुनिया में बहरेपन की समस्या बढ़ती जा रही है

Hearing Day: आज कल कम सुनाई पड़ने की समस्याएं बढ़ती जा रही है। आमतौर पर हमारे आस पास लोग भी कहते होंगे कि उन्हें टीवी की आवाज कम सुनाई दे रही है। वहीं सामान्य तरीके से बातचीत करने पर भी अक्सर लोग ये कहते सुने जाते हैं कि आपकी बात मैं सुन नहीं पाया। फिर से दोहराइये। इस मामले में चीन में हुई एक रिसर्च से पता चलता है कि साल 2015 में हॉन्गकॉन्ग की लगभग 2.2 फीसदी आबादी में किसी न किसी तरह की सुनाई न देने की समस्या थी।

वहीं साल 2021 में आई विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization – WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में करीब 45 करोड़ लोग या दुनिया के कुल आबादी की 5 फीसदी लोगों को सुनने में कुछ न कुछ परेशानी होती है। WHO का एक अनुमान है साल 2050 तक पूरी दुनिया में 70 करोड़ यानी हर 10 में से एक आदमी को कम सुनाई पड़ने की शिकायत हो सकती है। यह एक चिंता का विषय है।

बढ़ सकती हैं कई समस्याएं

हियरिंग लॉस से जुड़ी जो स्टडी हुई है। उससे यह निकलकर आया है कि इससे पीड़ित को कम सुनाई पड़ने के साथ ही उसके जीवन की गुणवत्ता पर तमाम बुरे असर पड़ते हैं। ऐसे लोग अलग-थलग पड़ जाते हैँ। जिसकी वजह से उनमें अवसाद (डिप्रेशन) पैदा होता है। इसके साथ ही मांसपेशियों में तनाव, सिरदर्द, और पुरानी टिनिट (Tinnitus - कान में घंटी बजने की आवाज) जैसी दूसरी समस्याएं भी हो सकती हैं। अमेरिका के मेरीलैंड स्थित जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (Johns Hopkins Bloomberg School of Public Health) की एक स्टडी से पता चलता है कि ऐसे बुजुर्ग लोग जिनमें कम सुनाई पड़ने की ज्यादा गंभीर समस्या होती है। उनको डाइमेंशिया (dementia) होने की ज्यादा संभावना रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें