Get App

Delhi Heatwave: अब आसमान में भी प्रचंड गर्मी का कहर, SpiceJet फ्लाइट में AC नहीं चलने से यात्रियों का हुआ बुरा हाल, कई बीमार

Delhi Heatwave: यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब राजधानी दिल्ली समेत उत्तर और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इससे बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को रातें सामान्य से अधिक गर्म रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई

Akhileshअपडेटेड Jun 19, 2024 पर 2:58 PM
Delhi Heatwave: अब आसमान में भी प्रचंड गर्मी का कहर, SpiceJet फ्लाइट में AC नहीं चलने से यात्रियों का हुआ बुरा हाल, कई बीमार
Delhi Heatwave: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी और हीट वेव जारी है

Delhi Heatwave: दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट में यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले फ्लाइट के अंदर इंतजार करना पड़ा। इस वजह से कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। यह घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 476 में हुई। बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इससे बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को रातें सामान्य से अधिक गर्म रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई।

स्पाइसजेट के यात्री रोहन कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "मैं स्पाइसजेट से दिल्ली से दरभंगा जा रहा था। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद, उन्होंने एक घंटे तक एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू नहीं किया... अंदर (फ्लाइट) का तापमान 40 डिग्री था। यात्रियों को परेशानी हो रही थी। जब फ्लाइट ने उड़ान भरी, तब एयर-कंडीशनिंग (AC) चालू किया गया।"

यात्रियों ने कहा कि उन्हें एक घंटे से अधिक समय तक परेशानी झेलनी पड़ी। कुछ यात्रियों ने शिकायत की है कि वे अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। घटना के सामने आए एक वीडियो में फ्लाइट में सवार यात्रियों को बहुत पसीना आते दिख रहा है। यात्रियों ने कहा कि एयर कंडीशनिंग तभी चालू की गई जब फ्लाइट ने उड़ान भरी।

भीषण गर्मी के चपेट में उत्तर भारत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें