Delhi Heatwave: दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रहे स्पाइसजेट में यात्रियों को भीषण गर्मी के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बिना एयर कंडीशनिंग (AC) वाले फ्लाइट के अंदर इंतजार करना पड़ा। इस वजह से कई यात्रियों की तबीयत खराब हो गई। यह घटना स्पाइसजेट की फ्लाइट SG 476 में हुई। बता दें कि राजधानी दिल्ली समेत उत्तर और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में बुधवार को भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इससे बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं, मंगलवार को रातें सामान्य से अधिक गर्म रहने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई।