Hemoglobin Range: हीमोग्लोबिन अगर खून में सही हो तो शरीर में मस्तिष्क से लेकर दिल और पूरा शरीर बेहतर तरीके से काम करता रहेगा। हीमोग्लोबिन की कमी से कई तरह की कठिनियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि अत्यधिक कमी से जान तक जा सकती है। इसलिए हीमोग्लोबिन के स्तर को शरीर में बनाएं रखना बेहद जरूरी है। खून के जरिए पूरे शरीर के अंग-अंग में पोषक तत्व, हार्मोन, गैस आदि पहुंचती रहती है। वेस्ट मैटेरियल को भी शरीर से बाहर निकालता रहता है। खून शरीर के तापमाम को हमेशा कंट्रोल करता रहता है। एक वयस्क इंसान के शरीर में 4 से 5 लीटर खून होना चाहिए।